देशभर में लॉकडाउन 4.0 की तैयारी हो रही है और प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार रात देश के नाम संबोधन में इसे लेकर इशारा कर दिया है। हालांकि, 17 मई तक चलने वाले लॉकडाउन 3 में वैसे भी लोगों को कई तरह की छूट मिल चुकी है। इनमें से अहम है ग्रीन झोन में बसों का चलना और चुनिंदा रूट्स पर स्पेशल यात्री ट्रेनें शुरू होना। इसके अलावा राज्यों में शराब दुकानें भी खुल गई हैं। हालांकि, इन दुकानों पर बढ़ती भीड़ से कोरोना वायरस के प्रसार की आशंका बढ़ने के बाद राज्य सरकारें शराब की होम डिलेवरी करने की तैयारी में हैं।
इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार के उत्पाद विभाग ने निश्चित दिशानिर्देश के साथ शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दे दी है। डिलीवरी के दौरान बताई गई सतर्कता बरतनी होगी। दिशानिर्देश के अनुसार, लाइसेंस प्राप्त विक्रेता आइएमएफएल स्प्रिट, बीयर, हल्की शराब, वाइन जिसे बेचने के लिए लाइसेंस जारी किया गया है, वह बेच सकेंगे।