मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को बॉलीवुड ड्रग मामले में सोमवार (23 नवंबर) को विशेष एनडीपीएस अदालत ने जमानत दे दी है। नशीले पदार्थों से संबंधित मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद रविवार को दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
एनसीबी ने शनिवार (21 नवंबर) को दंपत्ति के प्रोडक्शन हाउस और निवास पर छापा मारा था और 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था। छापेमारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया। इसके बाद एनडीपीएस अधिनियम के तहत कथित तौर पर गांजा की खपत और उपभोग के मामले में दंपति को गिरफ्तार किया गया था। फिर रविवार को अदालत में पेश किया गया था।
शनिवार को तड़के खार-डांडा से गिरफ्तार किए गए दो ड्रग्स पैडलरों द्वारा भारती का नाम बताने के बाद इस हैरान करने वाली गिरफ्तारी हुई। जब्ती के बाद दंपति ने ड्रग्स का सेवन करना भी स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने शनिवार को कहा, “हमने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उससे 86 ग्राम मारिजुआना पाया है। जब्त की गई मात्रा छह महीने की जेल और जुर्माना लगाया जाता है।”
एनसीबी ने दावा किया है कि ड्रग्स माफिया और ग्लैमर उद्योग के बीच घनिष्ठ संबंध है। कई प्रमुख फिल्मी हस्तियों के इस अटकल के बीच सवाल उठाया है कि कई बड़े नाम इसकी-हिट-लिस्ट पर हो सकते हैं। अब तक की जांच में शामिल अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, मॉडल-कम-एक्टर अर्जुन रामपाल से पूछताछ की है। इसके साथ ही फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ मात्रा में ‘कमर्शियल अमाउंट’ दवाओं के पाए जाने के बाद जमानत मिल गई थी।