ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दिन-रात के दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला। शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 194 रन ही बना सकी।इस मैच में कप्तान विराट कोहली के स्थान पर अजिंक्या रहाणे ने टीम की कप्तानी की। विराट कोहली ने टेस्ट श्रृंखला से पहले खुद को तरोताजा रखने के लिए यह मैच नहीं खेला।
भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बनाए। उन्होंने दसवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 55 रन की पारी खेली।जबकि पृथ्वी शॉ ने भी 40 रन का योगदान दिया। शुभमन गिन ने 43 और मोहम्मद सिराज ने 22 रन बनाए। हनुमा विहारी ने 15 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट और विल्डेरमुथ ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।