दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी किये हैं। 18 जनवरी से दिल्ली में स्कूल खुलेंगे। दिल्ली सरकार का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है लेकिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की इजाजत जरूरी होगी। इसके लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर भी जारी किया गया है जिसका पालन सभी स्कूलों को करना होगा। कौन से बच्चे स्कूल आ रहे हैं, इसका रिकॉर्ड रखना होगा मगर इसे अटेंडेंस के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले कहा था कि राजधानी में तबतक स्कूलों को नहीं खोला जाएगा, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती। केंद्र सरकार ने 3 जनवरी, 2021 को कोरोना वायरस की दो वैक्सीन को इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। इसी के बाद, 6 जून को सिसोदिया ने कहा था कि सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से स्कूलों को जल्दी कैसे खोला जाए।