एक तरफ सफाई को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संदेश देते हैं कि सभी जगह सफाई होनी चाहिए वही उत्तराखंड में दूसरी तरफ आपको आज पौड़ी के किशोर की घटना दिखाते हैं जहां पर बोर्ड भी लगा हुआ है कि अगर जो व्यक्ति कूड़ा डालेगा उसके ऊपर ₹5000 का दंड वसूला जाएगा लेकिन आलम यह है कि सोती हुई सरकार और सोते हुए लोग इस चीज को नहीं समझ पा रहे हैं।
मैं इस समय खड़ा हुं नौगांवखाल मार्केट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऊपर और यहां पर यह बोर्ड लगा हुआ है आज्ञा से उप जिला अधिकारी चौबट्टाखाल और इसमें लिखा हुआ है कि खबरदार आप पर पैनी नजर है यहां कूड़ा ना डालें जुर्माना ₹5000 और जबकि नीचे यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है और उसके बगल में नौगांव खाल मार्केट भर का कूड़ा उड़ेला गया है तहसील प्रशासन का साईन बोर्ड मूकदर्शक खड़ा इस इंतजार में की कोई तो सुध ले पर उदासीनता का आलम ऐसा की स्वच्छ भारत अभियान पर एक कलंक है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान नौगांव द्वारा उपजिलाधिकारी व व्यापार संगठन नौंगांवखाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,ये जगह तहसील चौबट्टाखाल से महज 5 किमी दूर है और सभी VVIP लोगों का जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विकास खंड कार्यालय एकेश्वर के साथ विकास खंड एकेश्वर प्रमुख नीरज पांथरी जी भी इस जगह से महज 200 मीटर की दूरी पर अपना मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं और इस जगह से लगातार गुजरते हुए आना-जाना लगा रहता है लेकिन उदासीनता इतनी की ये सब दिखाई नहीं देता या देखना नहीं चाहते हैं।चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में विधायक सतपाल महाराज जी जोकि उत्तराखंड सरकार में भारी-भरकम मंत्रालय पर्यटन सिंचाई जलागम मंत्री हैं और ये दृश्य।