
उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में 4 अक्टूबर को हुए हिमस्खलन के बाद घटनास्थल में अब तक कुल 26 शव बरामद किए जा चुके हैं बकौल रिपोर्टस, तीन अन्य पर्वतारोहियों की तलाश और बचाव अभियान जारी है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान एन आई एम के मुताबिक 4 अक्टूबर को 4शव और 6 अक्टूबर को 15 शव और 7 अक्टूबर को 7 शव बरामद किए गए हैं।