रविवार को सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम यात्रा का पड़ाव मुख्य पड़ाव गौरीकुंड चौकी इंचार्ज के कमरे का वीडियो वायरल हुआ जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि इस बैग में 4 से 5 लाख रुपए रखे हुए हैं। हालांकि बैग को खोलकर नहीं दिखाया गया है। बता दें कि वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि ये कमरा केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुंड चौकी इंचार्ज का है और चौकी इंचार्ज के कमरे में रखे बैग में अवैध वसूली के 4 से 5 लाख रुपये रखे हुए हैं।
वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो सिपाही द्वारा वायरल किए जाने का दावा किया जा रहा है। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।