
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में उत्तराखण्ड के दो जवान शहीद हो गए। इनमें टिहरी निवासी राइफलमैन विक्रम सिंह और चमोली के सांकरी गांव निवासी राइफलमैन योगम्बर सिंह शामिल है। सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि मुठभेड़ गुरुवार को रात पुंछ के मेंढर सेक्टर में आतंकियों की तलाश में चले सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। आज दोनों शहीदों का उनके पैतृक घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।