
पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत होल्यारों से भरे वाहन के दुर्घटनागस्त होने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई थी। मृतक रोहित के पिता शेर सिंह ने नामजद तहरीर देकर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। बीती 17 मार्च को पैठाणी थाने से करीब दो किलोमीटर आगे चुठाणी बैंड के समीप होल्यारों से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य तीन की मौत पाबौ सीएचसी में लाते समय हुई थी। पैठाणी के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक रोहित के पिता शेर सिंह ने नामजद तहरीर देकर वाहन चालक गजराज पंवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।