
प्रदेश में कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती की परीक्षा आज पुलिस के कड़े पहरे में हो रही है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में जुटी है। हर जिले में डीएम-एसएसपी के स्तर से पूरी सरकारी मशीनरी लगाई गई है।
आज प्रदेश में 413 केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए एक लाख 30 हजार 445 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। सर्दियों के मौसम की वजह से आयोग ने परीक्षा का समय 11 बजे से एक बजे तय किया है।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। जरा सी गड़बड़ी हुई तो तत्काल पुलिस की टीमें कार्रवाई करेंगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस ने नजर रखी हुई है। पेपर लीक रोकने को हर जिले के डीएम-एसएसपी ने अलग टीमें गठित की हैं