
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 62.5 फीसदी मतदान हुआ है। इसके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरीश रावत , सतपाल महाराज समेत 632 कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम में बदं हो गयी है। यही नहीं, सूबे में एक ही चरण में हुआ मतदान हरिद्वार और नैनीताल में कुछ राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली हाथापाई को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की जनता ने आज बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया और मतदान भी काफी हुआ है, इसलिए मैं उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद करता हूं। इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया है और हम सभी के आभारी हैं। हम आशा करते हैं कि नई सरकार उत्तराखंड का भविष्य स्वर्णिम बनने वाली होगी। बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57 और कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे।
बहरहाल, 2017 के विधानसभा चुनाव में 65.56 फीसदी वोट पड़ा था। इस दौरान कांग्रेस को 33.50 फीसदी वोट मिले, लेकिन वह उत्तराखंड के इतिहास में सबसे बुरा प्रदर्शन करते हुए महज 11 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं, भाजपा ने 46.50 फीसदी के सहारे 57 सीटें अपने नाम कर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार 62.5 फीसदी ही मतदान हुआ है।
यही नहीं, उत्तराखंड चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य के 13 जिलों की सभी 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11697 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ है, जो कि 62.5 फीसदी रहा है। इसके साथ चुनाव अधिकारी ने कहा कि मैं निर्वाचन ड्यूटी में तैनात उन सभी कर्मचारियों औरसुरक्षाकर्मियों का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगी, जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ कहा कि मैं राज्य के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया की बहुत-बहुत आभारी हूं. निर्वाचन प्रक्रिया में उनके अतुलनीय सहयोग से प्रत्येक नागरिक / मतदाता की पहुंच सुगम हो सकी।