
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आने का पूरा कार्यक्रम तय कर लिया गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी के दारनाथ धाम में दर्शन करेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री यहां पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोकार्पण और शिलान्यास के भी कार्यक्रम हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का भी अनावरण कर सकते हैं।