
भारतीय जनता पार्टी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करने जा रही है। इस दौरान पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। खबर है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। खास बात है कि हाल ही में संपन्न हुए 13 राज्यों में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर भाजपा का प्रदर्शन मिला जुला रहा था। कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली बार आयोजित हो रही इस बैठक का आयोजन ‘हाईब्रिड’ मोड पर किया जाएगा।
इसके तहत कुछ सदस्य दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल होंगे। वहीं, कुछ सदस्य वर्चुअली मीटिंग का हिस्सा बनेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में मामले के जानकार पार्टी के पदाधिकारियों के हवाले से लिखा है कि बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 124 सदस्य शामिल होंगे।