
प्रदेश में चुनावी बयार तेज हो गई है। वहीं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खटीमा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में लहर है। उन्होंने कहा कि भाजपा 60 के पार के नारे को पूरा करेगी।
उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट खटीमा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के प्रचार के लिए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट खटीमा पहुंचे। अजय भट्ट ने ताबड़तोड़ रैलियां कर कर जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अजय भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके द्वारा लगातार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है।
अजय भट्ट ने कहा कि प्रचार के दौरान जिस तरह जनता रात में भी भारतीय जनता पार्टी के विचारों को सुनने के लिए एकत्र हो रही है. उसे देखकर साफ लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। राज्य में एकतरफा बीजेपी का माहौल बना हुआ है और आने वाली 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी अब की बार 60 पार के नारे को पूरा करेगी।