
देश की ट्रेडर्स बॉडी चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने शनिवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर माल और ई-कॉमर्स की आयात नीति में बदलाव करके हर सामान पर मूल देश का नाम लिखना अनिवार्य बनाने का आग्रह किया है। देश की ट्रेडर्स बॉडी का यह कदम ऐसे समय आया है जब भारत-चीन तवांग गतिरोध के बीच दिल्ली में व्यापारियों ने चीनी उत्पादों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कनॉट प्लेस में चीनी सामान के बहिष्कार के विरोध के बाद चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने हर उत्पाद पर मूल देश लिखने की मांग दोहराई।
सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि जब लोग चीनी उत्पादों को खरीदना नहीं चाहते हैं, तब भी वे उन्हें खरीद लेते हैं। क्योंकि सामानों पर मूल देश का उल्लेख नहीं किया जाता है। गोयल ने कहा कि चीन भारतीय बाजारों से पैसा कमाता है और भारत के खिलाफ इसका दुरुपयोग कर रहा है।