 
        एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 127 रन ही बना सकी। भारत की गेंदबाजी ने पाकिस्तान को कम रन बनाने पर मजबूर किया।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 128 रन बनाए और यह मुकाबला जीत लिया।
बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने तेज़ 31 रन और तिलक वर्मा ने 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन शाह अफरीदी ने 31 रन बनाए।
भारत के तीन विकेट पार्ट टाइम स्पिनर साईम अय्यूब ने लिए।
राजनीतिक तनाव के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारी भीड़ ने इस मुकाबले का आनंद लिया। भारत की इस जीत के साथ उसका सुपर फोर में पहुंचना तय हो गया है। अगर पाकिस्तान अपना अगला मैच यूएई के खिलाफ जीतता है, तो सुपर फोर में फिर से भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

 
         
         
        