राज्य से मां की ममता शर्मसार हुई। ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दौलीगाड़ गांव में एक महिला ने तीसरी बेटी होने पर उसे फेंक दिया। एक बार भी उसका दिल नहीं पसीजा। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाल कल्याण समिति को दौलीगाड़ गांव के पास के जंगलों में नवजात का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। समिति के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंचे। पुलिस को जानकारी मिली कि यहां क्षेत्र में एक गर्भवती 10 मई से अपने तीन बच्चे दो बेटी और एक बेटे के साथ लापता है। महिला गंगोलीहाट में किराए के कमरे में रहती थी। महिला को गिरफ्तार किया गया।