
Electricity Pylons at sunset on background
यूपीसीएल के गदरपुर सब डिवीजन में 13 लाख रुपये से ऊपर गबन के मामले की जांच रिपोर्ट का फिर से परीक्षण होगा। एमडी ने विधि विभाग से फाइल आने के बाद अब निदेशक स्तर पर भेज दी है। अगस्त माह में गदरपुर सब डिवीजन में गबन का मामला सामने आया था। यहां यूपीसीएल के लेखाधिकारी ने जांच में पाया था कि एक साल में जो भी बिल की राशि जमा हुई, वह कम है।
उच्च स्तर पर जांच हुई तो पता चला कि उपभोक्ताओं ने बिल का जो पैसा जमा कराया, वह यूपीसीएल के खातों में जमा नहीं हुआ था। मामले में कैशियर पुष्पेंद्र शर्मा को सस्पेंड किया गया था। इसके बाद ईई गोविंद सिंह कार्की, एसडीओ फरमान हैदर जैदी और सहायक अभियंता राजस्व संजय कुमार केे सस्पेंड किया गया था।