
प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं मैं शामिल प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार से जोडने व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के उदेश्य से बेरोजगार युवाओं को अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं, इसी उदेश्य को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जनपद के विकास खंडो एवं तहसील स्तर पर स्वरोजगार कैंप आयोजित किये जा रहे है, इसी क्रम में आज स्वरोजगार कैंपो में ऋण आवेदनों की स्वीकृति हेतु विकास भवन सभागार बागेश्वर मैं स्वरोजगार योजन शिविर का आयोजन किया गया।
ऋण वितरण शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओ के कुल 31 आवेदनों हेतु 87.06 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा 04, एसीबीआई 05, इंडियन ओवरसीज बैंक 01, पीएनबी 03 कुल 13 आवेदको के लिए 35.28 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पीएनबी 01, केनरा 01 तथा नैनीताल बैंक ने 01, बैक ऑफ बडौदा 01 तथा अल्मोडा जिला सहकारी बैंक 01, कुल 05 आवेदको के लिए 13.50 लाख स्वतः रोजगार योजना के तहत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक 01, अल्मोडा जिला सहकारी बैंक 01 कुल 02 आवेदको के लिए 01लाख, पर्यटन विभाग की योजना में यूनियन बैंक 1.00 लाख, अल्मोडा जिला सहकारी बैंक 01, एसबीआई रवाईखाल 01 कुल 03 आवेदको के लिए 22.76 लाख, नगर पालिका की एन0यू0एल0एम0 योजना के तहत उत्तराखंड ग्रामीण बैक 01 आवेदक को 1.52 लाख तथा ग्राम्य विकास विभाग की एन0आर0एल0एम0 के कुल 07 आवेदको के लिए 13.00लाख की धनराशि स्वीकृति की गयी।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बागेश्वर धनी लाल, भारतीय स्टेट बैंक से वैभव, सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी, सहित संबंधित अधिकारी एवं आवेदक उपस्थित रहे।