
भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सी. पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में देश के कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जो हाल ही में पद से निवृत्त हुए हैं, अपनी पत्नी के साथ समारोह में मौजूद रहे। शपथ के बाद धनखड़ ने लगातार तालियां बजाकर राधाकृष्णन का स्वागत किया। वे समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी के साथ बैठे थे।
धनखड़ के लिए यह समारोह खास रहा, क्योंकि उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।
समारोह में विपक्ष के भी कुछ प्रमुख नेता शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए समारोह में भाग लिया। हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समारोह में नहीं पहुंचे, क्योंकि वे गुजरात के दौरे पर हैं।
राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने से दक्षिण भारत के तमिलनाडु को एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व मिला है। वे लंबे समय से भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी उनका गहरा जुड़ाव रहा है।