नैनीताल जिले के हल्द्वानी महानगर में एक भीषण दुर्घटना समाचार सामने आया हैं सोमवार देर रात हल्द्वानी के गौलापार में भीषण सड़क हादसे में हल्द्वानी के चार परिवारों के चिराग बुझ गये है। इस हादसे में चंद मिनटों में ही चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकराने से हुआ। चारों मृतक हल्द्वानी के प्रमुख कारोबारियों के पुत्र हैं। जैसे सूचना मृतकों के परिजनों को मिली चारों परिवारों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को देर रात पांच दोस्त हल्द्वानी पीलीकोठी निवासी 24 वर्षीय अक्षय आहुजा पुत्र महेश आहुजा, पाण्डे निवास बद्रीपुरा, हल्द्वानी निवासी 19 वर्षीय चित्रेश गुप्ता पुत्र स्व० राजेश गुप्ता, बद्रीपुरा निवासी 22 वर्षीय कार्तिक डोबाल पुत्र राजेन्द्र सिंह डोबाल, बद्रीपुरा निवासी 20 वर्षीय प्रियांशु बिष्ट पुत्र तारा सिंह बिष्ट तथा नवाबी रोड निवासी कमलेश पाण्डे पुत्र मुकुल पांडे स्विफ्ट डिजायर कार से चोरगलिया की तरफ जा रहे थे।
रास्ते में गौलापार के कुंवरपुर चौराहे बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप उनकी तेज गति में कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के बाद वहां स्थित रेस्टोरेंट में घुस गयी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये। सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस टीम ने शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों की मदद से पांचों को एसटीएच में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अक्षय आहुजा, चित्रेश गुप्ता, कार्तिक डोबाल व प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। जबकि कमलेश पांडे गंभीर हैं। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पांचों दोस्त देर रात को कार में सवार होकर घूमने के लिये निकले थे। पुलिस ने कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया हैं।