
राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी जापान के बाद दक्षिण कोरिया, जर्मनी व फ्रांस सहित अन्य देशों की डेस्क स्थापित करेगा। जापान के ओसाका शहर में चल रहे वल्रड एक्सपो में पिछले माह उत्तर प्रदेश के तीन प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया था। इस दौरान ग्रीन हाईड्रोजन तकनीकी, फार्मा, पर्यटन, शहरी विकास, सेमीकंडक्टर तथा जीसीसी (वैश्विक क्षमता केंद्रों) की स्थापना को लेकर जापान की कई कंपनियों के साथ प्रतिनिधिमंडल ने गोल मेल सम्मेलन कर निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। इसके तहत संभावित निवेशकों वाले देशों के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी अलग-अलग देशों की डेस्क की स्थापना कर रहा है तथा अन्य देशों की कंपनियों के साथ संपर्क बनाने की रणनीति पर काम शुरू किया गया है। इन्वेस्ट यूपी की कोशिश है कि विदेश में दौरे से पहले संबंधित कंपनियों के साथ संपर्क करके उन्हें निवेश की नीतियों सहित अन्य जानकारी उपलब्ध करा दी जाए, जिससे दौरे के बाद राज्य में निवेश लाने में मदद मिलेगी। अन्य देशों से संपर्क करके निवेश आकर्षित करने का किया प्रयास : इन्वेस्ट यूपी