
कर्णप्रयाग : उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में स्थापित किए जा रहे सैन्यधाम के लिए चमोली जिले के पांच शहीद सैनिकों के आंगन की पवित्र मिट्टी को शहीद आश्रित वीरांगनाओं के साथ रवाना किया गया। यह पवित्र मिट्टी मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता द्वारा गौचर सैनिक विश्राम गृह से गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के लिए हरी झंडी दिखाकर भेजी गई।
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी वीरांगनाओं को ताम्र पत्र भेंटकर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर राज्यभर में शहीद परिवारों को सम्मान देने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राज्य में 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ‘शहीद सम्मान यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन 5 अक्टूबर को लैंसडाउन स्थित 14 गढ़वाल सैन्य छावनी में किया जाएगा।
उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने वीर सैनिकों के सम्मान में उनके घरों की पवित्र माटी को एकत्रित कर उनकी स्मृति में सैन्यधाम की स्थापना की है। यह धाम उत्तराखंड के वीरता, त्याग और सैन्य गौरव का प्रतीक बनेगा।