
मुंबई। बॉलीवुड की चर्चित एक्शन-थ्रिलर फिल्म सीरीज ‘डॉन’ एक बार फिर चर्चा में है। फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ‘डॉन 3’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन भी नजर आ सकते हैं। अगर यह खबर सच साबित होती है, तो तीनों कलाकार पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे।
फिलहाल रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो दिसंबर 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है। इससे पहले फरहान अख्तर की फिल्म ‘बहादुर 120’ रिलीज होगी। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के बाद फरहान और रणवीर मिलकर ‘डॉन 3’ पर काम शुरू करेंगे।
फरहान अख्तर पहले ही ‘डॉन 3’ की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अब तक यह फिल्म फ्लोर पर नहीं आ पाई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू करने की योजना है। इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के निर्माताओं ने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को भी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है। दोनों कलाकार पहले ‘डॉन’ के किरदार में नजर आ चुके हैं — अमिताभ बच्चन 1978 की ओरिजिनल ‘डॉन’ में और शाहरुख खान 2006 व 2011 की रीमेक फिल्मों में।
माना जा रहा है कि मेकर्स इस बार फिल्म में रीबूट और मल्टीवर्स जैसे आधुनिक कॉन्सेप्ट को शामिल करना चाह रहे हैं, जिसमें पुराने डॉन किरदारों को एक नई कहानी में जोड़ा जा सकता है। फरहान अख्तर ने खुद यह जानकारी दी है कि वह एक नई और फ्रेश कहानी पर काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सिर्फ सीक्वल नहीं बल्कि एक अलग ट्रीटमेंट के साथ आने वाली फिल्म होगी।
इसके अलावा, खबरें ये भी हैं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की वापसी की भी संभावना है। वे पहले ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुकी हैं।
हालांकि अभी तक इन खबरों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अगर मेकर्स की योजना सफल होती है तो ‘डॉन 3’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक बन सकती है।
डॉन फ्रेंचाइज़ी की यह तीसरी किस्त दर्शकों के लिए एक नई कहानी के साथ पुराने और नए किरदारों का संगम लेकर आ सकती है। अब देखना यह होगा कि यह प्लानिंग किस हद तक सफल होती है और दर्शकों को एक बार फिर ‘डॉन’ की दुनिया में डुबोने में कितनी कामयाब होती है।