
मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे बिलासपुर के बरठीं में भूस्खलन के कारण पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर मरोतन से घुमारवीं जा रही कृष्णा ट्रांसपोर्ट की निजी बस पर गिर गया। हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे मलबे से सुरक्षित निकाले गए हैं।
बताया जा रहा है कि बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, जिनमें स्थानीय लोग शामिल थे। मलबा गिरने से बस की छत उखड़ गई और वह खड्ड के किनारे गिर गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दो बच्चों आरुषि (10) और शौर्य (8) को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
इस दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मां समेत एक ही परिवार के छह सदस्य मारे गए हैं। साथ ही बस के चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ टीमों की मदद से बचाव कार्यों की सराहना की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस हादसे पर कई राजनेताओं और सामाजिक हस्तियों ने भी शोक व्यक्त किया है। राहत कार्य जारी है और प्रशासन ने मृतकों की पहचान करने तथा घायलों के इलाज में तेजी लाई है।