
A newborn baby laying on her stomach and with loose bedding. SIDS awareness.
हरिद्वार के गायत्री एंक्लेव में शुक्रवार जिले के गायत्री एंक्लेव में दो वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परिजनों ने उसे अपने पैतृक गांव गोपालपुर में दफना दिया था। तत्पच्छात परिजनों ने घर की सीसीटीवी फुटेज निकली जिसमे एक पड़ोसी किशोर संदिग्ध गतिविधियों के साथ घर के आसपास घूमता और बच्ची के कमरे की ओर जाता दिखाई दिया। फुटेज के बाद परिजनों ने बच्ची की मौत को हत्या की आशंका बताते हुए जिलाधिकारी और मंगलौर पुलिस को पत्र लिखा।
शुक्रवार सुबह तहसीलदार, कानूनगो आदेश कुमार और पुलिस टीम गोपालपुर पहुंची। ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में बच्ची के शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बच्ची की मां का कहना है कि”मेरी बेटी का सच सामने आए।” पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है।