
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में लागू किए गए सख्त नकलरोधी कानून के तहत 2022 से अब तक 100 से अधिक नकल माफिया को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस कानून के कारण पिछले चार साल में लगभग 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलने में सफलता मिली है।
धामी ने कहा कि नकल माफिया और कोचिंग संचालक मिलकर प्रदेश में नकल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसे नकल जेहादियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें मिट्टी में मिलाने तक कार्रवाई जारी रखेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी पाने के अवसर मिलने लगे हैं, इसलिए कुछ लोग युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने के लिए साजिश कर रहे हैं। उन्होंने सरकार की नकलरोधी कार्रवाईयों को और तेज करने का भरोसा दिया।