
लखनऊ में बीते आठ वर्षों में इस बार सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। रात से बृहस्पतिवार सुबह तक यह 120 मिमी रिकॉर्ड की गई, मौसम विभाग के अनुसार बीते आठ वर्ष के दौरान अगस्त में एक दिन में दर्ज ये सर्वाधिक बारिश है। बुधवार को देर शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने दफ्तर और काम से लौट रहे लोगों की परीक्षा ली। बारिश की शुरूआत में से पहले तो लोग जगह-जगह रुक कर इंतजार करते रहे। बाद में बादलों के तेवर देख समझ में आ गया कि अब ये बारिश जल्दी रुकने वाली नहीं। जोरदार बारिश की वजह से रात को न्यूनतम तापमान का पारा 4.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया।
बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का तापमान 4.1 डिग्री की गिरावट के साथ 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र अमौसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 15 अगस्त से तीन चार दिनों के लिए मानसूनी बारिश की सक्रियता में कमी आने के संकेत हैं। इससे पहले अगस्त 2017 में लखनऊ में 161.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी।