
वाघा बॉर्डर से वायरल हुए एक वीडियो ने पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की ओर परेड ग्राउंड पूरी तरह बारिश के पानी में डूबा हुआ है और पाक रेंजर्स घुटनों तक पानी में खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर मैदान साफ-सुथरा और सूखा दिखाई देता है।
पाकिस्तान ने इस जलभराव का दोष भारत पर मढ़ते हुए आरोप लगाया कि भारतीय क्षेत्र में ग्रैंड ट्रंक रोड (GT रोड) की ऊंचाई बढ़ा दी गई है, जिससे पानी उनकी ओर बह रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि भारत ने वाघा-अटारी बॉर्डर पर पहले से ही रेनवॉटर हार्वेस्टिंग और जल निकासी की उन्नत व्यवस्था कर रखी है।
बारिश के चलते पाकिस्तानी क्षेत्र में जगह-जगह कीचड़ और जलभराव हो गया है। पाक रेंजर्स को पानी रोकने के लिए रेत की बोरियों का सहारा लेना पड़ा, जबकि भारत की ओर झंडा उतारने का समारोह निर्बाध रूप से संपन्न होता रहा।
BSF पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलज़ेले के अनुसार, यह वीडियो संभवतः 8-9 अगस्त की भारी बारिश के दौरान का है। उन्होंने बताया कि तीनों प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट — वाघा, हुसैनीवाला और सादकी — पर कहीं भी जलभराव नहीं हुआ।
पाकिस्तान इस समय बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति से जूझ रहा है। यह घटना उसकी बुनियादी ढांचे की कमजोरियों और आपदा प्रबंधन की विफलता की एक और मिसाल बनकर सामने आई है।