
14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर साल का सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिला, जहां ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ जैसी दो फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। हालांकि, शुरुआती आंकड़ों में रजनीकांत, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। रजनीकांत की ‘कुली’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यही वजह है कि ‘कुली’ ने रिलीज होने के शुरुआती घंटों में ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। वहीं दूसरी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म के रिलीज होते ही फैंस उसे देखने थिएटर्स में पहुंच रहे हैं।
सोने की तस्करी पर आधारित फिल्म की कहानी में रजनीकांत देवा के किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा आमिर खान, नागार्जुन, सोबिन शाहिर, उपेंद्र राव, श्रुति हासन और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। वहीँ दूसरी तरफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है ‘वॉर 2’ फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ पहली बार जूनियर एनटीआर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। फिल्म के पोस्ट क्रेडिट में अगली फिल्म को लेकर भी हिंट दिया गया है।