
उत्तराखंड के बहुप्रतीक्षित सैन्यधाम के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आने की संभावना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कार्यक्रम के लिए समय मांगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि प्रधानमंत्री स्वयं सैन्यधाम का लोकार्पण करें, ताकि वीरभूमि उत्तराखंड के वीर सैनिकों के सम्मान में बने इस भव्य धाम का उद्घाटन ऐतिहासिक रूप ले सके।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सैन्यधाम राज्य सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं में से एक है, जो उत्तराखंड के शौर्य, बलिदान और सैन्य परंपरा का प्रतीक होगा। यह धाम देहरादून में बनाया गया है और इसमें पूरे प्रदेश के शहीदों की स्मृतियां संजोई गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम की संभावित तिथि जल्द तय की जा सकती है। सरकार प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। धाम परिसर की सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों के स्वागत की रूपरेखा पर भी काम शुरू हो गया है।
राज्य सरकार का कहना है कि सैन्यधाम का लोकार्पण न केवल सैनिक परिवारों के लिए गौरव का क्षण होगा, बल्कि यह उत्तराखंड की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा।