बीजिंग: चीन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र शिनजियांग में 4 दिसंबर को जोरदार भूकंप आया। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.0 रही। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र शिनजियांग-किर्गिस्तान सीमा के पास अक्की काउंटी में था और यह स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.44 बजे आया। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी।
सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शाम 4.34 बजे तक अधिकारियों को किसी के हताहत होने या इमारतों के ढहने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
शिनजियांग क्षेत्र किर्गिस्तान की सीमा के पास स्थित है और भूकंप के झटकों से आसपास के इलाके में हलचल और डर का माहौल देखा गया। स्थानीय प्रशासन सतर्क रहते हुए स्थिति की निगरानी कर रहा है।
