
शासन ने एक बार फिर बड़े स्तर पर अफसरों को फेंटा है। इस बार 43 आईएएस और पीसीएस अफसरों को विभागों में फेरबदल किए गए हैं और कई को स्थानांतरित किया गया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार नितेश कुमार झा के पर कतरे गए हैं, उनसे निदेशक पंचायतीराज का कार्यभार वापस लिया गया है, उनके पास अब सिर्फ सचिव पंचायतीराज और पेयजल का कार्यभार रहेगा। सचिव श्रीमती राधिका झा को निवेश आयुक्त नई दिल्ली की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव एसए मुरूगेशन को सचिव ग्राम्य विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना आईसीडीएस की जिम्मेदारी वापस ली गई है। सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी वापस ली गई है। सचिव प्रभारी विनोद कुमार यादव से निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
अपर सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अपर सचिव नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव पंचायतीराज तथा निदेशक स्वजल की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव उदयराज सिंह से अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे तथा निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर सचिव प्रशांत कुमार आर्य से अपर सचिव श्रम, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, निदेशक कर्मचारी बीमा योजना तथा निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है। अपर सचिव सुश्री झरना कमठान से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर सचिव सुश्री मायावती ढकरियाल को अपर सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इस तरह कुल 43 अफसरों का स्थानांतरण या विभागों में फेरबदल किया गया है।