चुनावी साल में नगर निगम कारोबारियों के साथ आम जनता पर भी मेहरबान हुआ है। भवन कर जमा करने व निगम की दुकानों का किराया वसूलने की तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है। अब लोग 31 अक्टूबर तक पैसा जमा कर सकते हैं। 30 सितंबर तक नगर निगम का करीब पौने दो करोड़ रुपये बकाया था। हल्द्वानी नगर निगम के पास 1163 दुकानें हैं। भवन कर, स्वच्छता कर और दुकानों का किराया जमा करने को लेकर 30 जून तक समय होता है। इस दौरान किराया-टैक्स जमा करने पर छूट भी मिलती है। कोरोनाकाल के दौरान लोगों की दिक्कत को देखते हुए बोर्ड बैठक के बाद पूर्व में 31 अगस्त और फिर 30 सितंबर तक का समय दिया गया।
दो बार राहत मिलने के बावजूद भवन व स्वच्छता कर में 65 प्रतिशत वसूली ही हो सकी। तीस प्रतिशत दुकानदारों ने अभी भी किराया जमा नहीं किया। अब नगर निगम प्रशासन ने किरायेदारों व करदाताओं को एक माह की मोहलत और दी है। वहीं, निर्धारित तिथि के बाद भी किराया नहीं जमा करने पर पांच रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना पड़ेगा।पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त ने बताया किमेयर डा. जोगेंद्र रौतेला से वार्ता के बाद टैक्स व किराया जमा करने की तारीख को बढ़ाया गया है। अब लोग 31 अक्टूबर तक पैसे जमा कर सकते हैं।