
जयकोट वार्ड संख्या ४२ से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वर्तमान में कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी अनिल भंडारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना स्वीकार किया जनता की भावनाएं हैं कि जिस तरह से पूर्व में मेरे द्वारा जिला पंचायत सदस्य बनने पर जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष किया गया था इस बार भी जनता की भावनाओं को देखते हुए चुनाव लड़ने का मन बनाया है और जन समर्थन से इस समय भी जिला पंचायत सदस्य बनने पर क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष किया जाएगा । उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक जिला पंचायत सदस्य रहने के दौरान उनके द्वारा सोलर पंपिंग योजना ,सीसी रास्तों ,सड़कों की सुरक्षा,सार्वजनिक शौचालय , घेरवाड़ का निर्माण कार्य करवाये गये। जाजल शिवपुरी सड़क निर्माण के लिए संघर्ष शिक्षा विभाग से स्कूलों के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्ष आदि विकास कार्य करवाए। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख व कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष साहब सिंह सजवान पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख नरेंद्र चन्द रमोला दयाल सिंह तड़ियल शूरवीर सिंह असवाल शीशपाल सजवान आदि मौजूद थे।