
पहले चरण में आज सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों के लिए चुनाव हो रहा है। बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा और मतगणना 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से होगी। उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान देर रात तक चला। खबर लिखे जाने तक कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी थी।
शाम चार बजे तक राज्य में 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।रुद्रप्रयाग की जखोली ग्राम पंचायत जयंती निवासी ब्राह्मी दत्त थपलियाल का वोट देने के कुछ ही देर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।इसके विपरीत, देश के प्रथम गांव माणा के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यहां के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग किया और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगे जिससे दोपहर तक अधिकांश लोगों ने मतदान कर लिया था।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को विकासखंड ज्योतिर्मठ में दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने मतदान प्रतिशत पर असर डाला। सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी जो दिन भर रुक-रुक कर होती रही। जिसके चलते शाम बजे तक पूरे ब्लॉक में 49 प्रतिशत ही मतदान हो पाया।
सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद 10 बजे तक केवल चार प्रतिशत ही वोट पड़ पाए। दोपहर में मौसम थोड़ा खुलने पर मतदान प्रतिशत में उछाल आया और 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, बारिश फिर से शुरू होने के कारण दोपहर दो बजे तक यह आंकड़ा 35 प्रतिशत और शाम 4 बजे तक 49 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया। कई मतदाता खासकर जिन्हें लंबी दूरी पैदल तय करनी थी बारिश के कारण अपने पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पाए।
10 बजे तक मतदान 11.72%
12 बजे तक मतदान 27 %
2 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.87%
4 बजे तक मतदान प्रतिशत 55.00%
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025
-10 बजे तक मतदान 11.72%
-12 बजे तक मतदान 27 %
-2 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.87%