
प्रदेश में बाघ आकलन की तैयारियां पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने कहा कि कार्यशाला में वन विभाग से कैमरा ट्रैप आदि के बारे में जानकारी मांगी गई थी। इस दौरान ट्रेनिंग को लेकर भी जानकारी साझा की गई।
आगामी अक्तूबर में पहले चरण की साइंस सर्वे शुरू करने की तैयारी है। भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून (डब्ल्यूआईआई) में राजाजी और कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक समेत उत्तरी क्षेत्र के अन्य टाइगर रिजर्व के निदेशकों की क्षेत्रीय बैठक भी हो चुकी है। साथ ही बाघों के आकलन की तयारी शुरू हो गयी है।
प्रदेश के स्टेटस ऑफ टाइगर्स को-प्रीडेटर्स एंड प्रे इन इंडिया – 2022 रिपोर्ट जारी हुई थी, इसमें बाघों की संख्या 560 बताई गयी। अब आगामी रिपोर्ट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह काम डब्ल्यूआईआई के माध्यम से होना है, इसको लेकर हाल में संस्थान बैठक भी हुई थी। इसमें शामिल हुए कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला कहते हैं कि कार्यशाला में वन विभाग से कैमरा ट्रैप आदि के बारे में जानकारी मांगी गई थी।