
देहरादून मियांवाला के अजय कौशिक ने 10 अप्रैल 2021 को रिस्पना पुल के पास शास्त्रीनगर में एक अंग्रेजी शराब की दुकान से 150 रुपये एमआरपी का पव्वा खरीदा और सेल्समैन ने एटीएम कार्ड स्वैप करने वाली मशीन के जरिये 180 रुपये काट लिए। विरोध करने पर अजय कौशिक के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत की और इसके बाद जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत की। जिसके बाद ठेका संचालक बलवंत सिंह बोरा को कानूनी नोटिस भेजा और शराब के अतिरिक्त 30 रुपये लौटाने के अलावा सात हजार रुपये हर्जाना भरने का आदेश सुनाया है। साथ ही दूषित व्यापार प्रक्रिया अपनाने वाले ठेका संचालक के खिलाफ कार्रवाई करें।