
जम्मू कश्मीर में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कुलगाम में पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही और कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में शुक्रवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। ऐसी बीच इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को भागने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी और भी सख्त कर दी गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है और संभावना है कि और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं।