
आपदा और आपातकालीन स्थितियों में जनता को सतर्क करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर राज्य में पहली बार आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन सिस्टम स्थापित किया गया है। इस अत्याधुनिक प्रणाली के प्रारंभिक चरण में 8 और 16 किलोमीटर की रेंज वाले कुल 13 सायरन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लांग रेंज इमरजेंसी सायरन सिस्टम लगाए गए हैं। इसके अंतर्गत थाना पटेलनगर, राजपुर, डालनवाला, कैंट, कोतवाली, बसंत विहार, बिंदाल चौकी, लक्खीबाग चौकी/पुलिस लाइन, नेहरू कॉलोनी (8 किमी रेंज) और ऋषिकेश, प्रेमनगर, क्लेमेंटाउन, रायपुर (16 किमी रेंज) शामिल हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर देहरादून में पहली बार मिलिट्री, पैरामिलिट्री बलों, एयरपोर्ट, बड़े अस्पतालों, आईएसबीटी आदि प्रमुख संस्थानों में वाईटल इंस्टॉलेशन यूनिट-रैपिड कम्युनिकेशन सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है, इससे सिविल डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी और आपातकाल में यह प्रणाली नागरिकों की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
द्वितीय चरण में ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता सहित अन्य क्षेत्रों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी।