
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि पांच अगस्त तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है , देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून और चमोली में सात-सात, बागेश्वर में तीन और अल्मोड़ा जिले में एक सड़क मलबा आने से बंद है, जबकि टिहरी में पांच, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 11-11, पौड़ी में दो और नैनीताल में चार सड़कें बंद हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 64 सड़कें बंद हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की 52 सड़के हैं। टिहरी में पांच, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 11-11, पौड़ी में दो और नैनीताल में चार सड़कें जबकि उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक 13 सड़कें बंद हैं।