
कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुयी जिसमे सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए है। घायल सैन्यकर्मियो को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों को मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों का एक दल कुलगाम में मंजगाम के ऊपरी हिस्से में हालन के पास देखा गया है, यह इलाका जंगल के साथ सटा हुआ है। सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया। जवानो को अपने तरफ आते देख आतंकियों ने राइफल ग्रेनेड दागे और अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। इसमें तीन जवान जख्मी हो गए इसके तुरंत बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और इसकी सूचना मिलते ही आस-पास के शिविरों से भी सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आतंकियों की घेराबंदी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि घेराबंदी में तीन से चार आतंकी फंसे हुए हैं। लेकिन मौसम खराब होने के कारन उन्हें मार गिराने में समय लग रहा है।