
बीते बुधवार पाबौ ब्लाक के बुरांसी गांव में मूसलाधार बारिश के बीच पास की पहाडी पर हुए जबरदस्त भूस्खलन का मलबा घरों में घुस गया।जिसके चलते पौड़ी गढ़वाल जिले के बुरासी गांव में दो महिलाओं बिमला देवी (पत्नी स्व. बलवंत सिंह भंडारी) और आशा देवी (पत्नी स्व. प्रेम सिंह नेगी) की मौत हो गयी। हादसे में गांव के कई मकान और गौशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, ग्रामीण अमर सिंह का आवासीय भवन और गौशाला भी भूस्खलन की चपेट में आ गए, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। मलबे में दबने से कई मवेशियों की भी मौत हो गई है। दूसरी ओर थैलीसैंण ब्लाक के एक गांव के पास गदेरे में आए उफान से टेंट में रह रहे मजदूर बह गए। इनमें से पांच लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो घायल हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू आपरेशन चलाया।
जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। इससे लगे सैंजी गांव में भी भूस्खलन से प्रभावित लोगों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया करने के साथ ही राहत सामग्री वितरित की गई। पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बुरांसी गांव में घटनास्थल का निरीक्षण किया और आपदा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है।