
रुड़की के ढंडेरा निवासी विनय राणा को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली से अगवा कर लिया गया है। बदमाशों ने परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि वीडियो कॉल में युवक को पीटा जा रहा है और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
रवि राणा ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई विनय राणा के अच्छे संबंध हरियाणा के कैथल जिले के ग्राम राजन निवासी अंकित राणा से थे। 19 अगस्त को अंकित और उसका साथी अखिल विनय से स्पेन में नौकरी का लालच देकर 1.30 लाख रुपये लिए।
25 अगस्त को अंकित ने विनय को दिल्ली बुलाया, जहां उसे फ्लाइट के लिए कहा गया। दिल्ली में मंदिर वाली गली, ग्रीन पार्क में बदमाशों ने विनय को अपने कमरे में बंद रखा, जबकि बाकी लोग पास के कमरे में थे। 28 अगस्त को फ्लाइट कैंसिल होने का कहकर सभी रुड़की लौट आए।
9 सितंबर तक विनय से बातचीत होती रही, लेकिन 10 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे वीडियो कॉल में कुछ लोग उसे पीटते नजर आए। उन्होंने 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी और जालंधर आने को कहा। बदमाश बार-बार वीडियो कॉल कर धमकियां दे रहे हैं।
सुधीर की पत्नी राधिका ने भी फोन कर रुपये देने की बात कही। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।