
थल क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। थल से डुंगरीगाड़ा जा रही एक ऑल्टो कार मालाझूला के पास अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार पूर्व सैनिक मोहन सिंह बसेड़ा (65) और चालक तुषार चौहान (25) की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व फौजी मोहन सिंह बसेड़ा शुक्रवार सुबह पेंशन लेने थल स्थित बैंक आए थे। शाम को वह अपने ड्राइवर तुषार चौहान के साथ वापस गांव लौट रहे थे। लेकिन थल से लगभग 9 किलोमीटर दूर मालाझूला bend के पास कार अनियंत्रित हो गई और सीधे खाई में जा गिरी।
सूचना मिलते ही थल थाना अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतकों की पहचान:
- मोहन सिंह बसेड़ा (65), निवासी: डुंगरीगाड़ा – सेवानिवृत्त फौजी
- तुषार चौहान (25) पुत्र दान सिंह चौहान, निवासी: सानीखेत – चालक
हादसे की खबर जैसे ही गांवों में पहुंची, डुंगरीगाड़ा और सानीखेत गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मोहन सिंह बसेड़ा इलाके के सम्मानित और शांतिप्रिय नागरिक थे। तुषार भी एक मेहनती युवा था, जिसकी अचानक मृत्यु से उसके परिवार पर गहरा आघात पहुंचा है।
ग्रामीणों ने कहा कि थल-मालाझूला मार्ग पर कई स्थानों पर तीखे मोड़ और खतरनाक ढलान हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर सुरक्षा रेलिंग, चेतावनी बोर्ड और रोड मरम्मत कार्य शीघ्र कराए जाएं, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।