
मुंबई। टीवी जगत की मशहूर जोड़ी श्वेता तिवारी और रोनित रॉय ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। स्टार परिवार अवॉर्ड्स के 25वें संस्करण में दोनों कलाकारों ने साथ में परफॉर्म करके ‘कसौटी जिंदगी की’ की यादें ताजा कर दीं। 17 साल बाद पर्दे पर दोबारा एक साथ आने वाली यह जोड़ी अपने ज़बरदस्त कैमिस्ट्री के कारण चर्चा का केंद्र बन गई।
इस अवसर पर श्वेता तिवारी ने लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जबकि रोनित रॉय ने हाई नेक आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज़ दिखाया। दोनों ने अपने पुराने शो ‘चाहत के सफर में’ की एक रोमांटिक परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शक और सेलेब्रिटी खूब रोमांचित हुए। श्रोता तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठे और सोशल मीडिया पर भी इस परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई।
“कसौटी जिंदगी की” की कहानी और उसके किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। साल 2001 में इस शो ने एक नई मिसाल कायम की थी। श्वेता तिवारी की प्रेरणा और रोनित रॉय के मिस्टर बजाज का किरदार लोगों की पसंदीदा जोड़ी बन गई। कोमोलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया ने भी शो को यादगार बनाया था।
17 साल बाद इस जोड़ी का एक साथ मंच पर आना फैंस के लिए एक खूबसूरत सरप्राइज साबित हुआ। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस परफॉर्मेंस को यादगार बताते हुए लिखा कि यह एक ऐसा पल था जिसने उन्हें उनके पुराने दिनों की याद दिला दी।
इस कार्यक्रम में श्वेता और रोनित ने साबित किया कि जबरदस्त केमिस्ट्री और शानदार अभिनय के लिए वक्त कोई बाधा नहीं। फैंस को उम्मीद है कि वे आगे भी साथ में ऐसे खास मौके पर परफॉर्म करते रहेंगे।