मुंबई, 30 अक्टूबर 2025:
भारतीय टेलीविज़न जगत के मशहूर अभिनेता सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। 25 अक्टूबर को 74 वर्ष की आयु में उनका कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अपने चुलबुले और बेबाक इंद्रवदन साराभाई के किरदार से उन्होंने हर घर में जगह बनाई थी।
उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी माया साराभाई यानी रत्ना पाठक शाह ने अब अपने साथी कलाकार और दोस्त को याद करते हुए एक भावुक श्रद्धांजलि दी है। रत्ना ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के लिए लिखे लेख में बताया कि सतीश शाह का आख़िरी व्हाट्सएप मैसेज उन्हें कुछ ही घंटे पहले मिला था — और वही अब उनकी सबसे अनमोल याद बन गया है।
“25 अक्टूबर को दोपहर 12:57 पर सतीश का मैसेज आया — ‘मेरी उम्र की वजह से अक्सर लोग मुझे बड़ा समझ लेते हैं।’ मैंने मुस्कुराते हुए 2:14 पर जवाब दिया — ‘यह आपके लिए बिल्कुल सही है!’ और फिर… 3:49 बजे मुझे जेडी मजेठिया का संदेश मिला — ‘सतीशभाई नहीं रहे।’ मैं यकीन नहीं कर पा रही थी,”
रत्ना ने लिखा।
उन्होंने आगे कहा,
“पहले तो लगा कोई बेहद घटिया मज़ाक कर रहा है। जैसे-जैसे सच्चाई सामने आई, दिल बैठ गया। सतीश हमेशा ज़िंदगी से भरे रहते थे — हंसते थे, हंसाते थे, और मुश्किलों को मुस्कान से हराते थे। वो चला गया, लेकिन उसका हंसमुख चेहरा अब भी आंखों के सामने है।”
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के दौरान रत्ना पाठक शाह और सतीश शाह के बीच गहरी दोस्ती हुई थी। माया और इंद्रवदन की ऑन-स्क्रीन नोकझोंक जितनी मशहूर थी, उतनी ही प्यारी उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी थी। रत्ना ने कहा,
“वो मेरे लिए सिर्फ़ को-एक्टर नहीं थे, परिवार का हिस्सा थे। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।”
बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को दोपहर के भोजन के समय घर पर ही सतीश शाह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
टीवी और फिल्म जगत के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया और उनकी जीवंतता को सलाम किया।
