मुंबई, 5 नवंबर 2025:
टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता एजाज खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी के संघर्ष भरे दौर पर खुलकर बात की है। एजाज ने बताया कि कैसे एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें खाने के लिए बर्तन तक धोने पड़े और छह महीने तक गुमनामी में जीना पड़ा।
एक इंटरव्यू में एजाज खान ने खुलासा किया कि एक पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह लड़की एजाज के साथ रहने लगी। लेकिन कुछ ही महीनों में रिश्ते में दरार आ गई। एजाज ने बताया कि जब उन्होंने यह रिश्ता खत्म करने की कोशिश की तो वह लड़की मानने को तैयार नहीं थी और उसने उनके खिलाफ रेप का आरोप लगा दिया।
एजाज ने कहा,
“उस वक्त ऐसा लगा जैसे मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई हो। मेरा घर, मेरा कुत्ता, मेरा फोन — सब कुछ चला गया था। मुझे 6 महीने तक गुमनामी में रहना पड़ा।”
एजाज ने बताया कि उस कठिन दौर में उन्हें जीविका चलाने के लिए बर्तन तक धोने पड़े। वे कहते हैं कि उन्होंने जिंदगी के उस काले दौर से बहुत कुछ सीखा।
“जब आपके पास कुछ नहीं बचता, तभी आप खुद को पहचानते हैं। वो दौर मेरे लिए सबसे बड़ा सबक था।”
एजाज खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म “मैंने दिल तुझको दिया” से की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया जिनमें “कोई दिल में है”, “कहीं तो होगा”, “कसम से” और “काव्यांजलि” जैसे शो शामिल हैं।
टीवी की दुनिया में पहचान बनाने के बाद एजाज ने फिल्मों में कदम रखा। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में उनके किरदार को काफी सराहा गया था। हाल ही में वे शाहरुख खान की फिल्म जवान में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।
एजाज ने पहले भी अपने मानसिक स्वास्थ्य और निजी संघर्षों पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि एक वक्त पर वे डिप्रेशन का सामना कर रहे थे और खुद को खो चुके थे, लेकिन अब वे दोबारा अपने करियर और जीवन को संभाल रहे हैं।
एजाज कहते हैं —
“मैंने सब कुछ खोकर ही खुद को पाया है। अब मैं पहले से ज्यादा मजबूत हूं।”
