मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, पिता और पुत्र अपने काम के सिलसिले में मसूरी जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में पिता-पुत्र में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुत्र घायल होकर पहाड़ी पर फंस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा।
घटना के दौरान बाइक (बजाज प्लैटिना UK07AB7926) भी खाई में गिरी हुई मिली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों युवक देहरादून से पेंट पुताई के काम के लिए मसूरी जा रहे थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
