नई दिल्ली, 10 नवंबर: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एक हाई-प्रोफाइल ट्रेड होने की संभावना सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले CSK को सौंपने के लिए तैयार है।
आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की डेडलाइन 15 नवंबर है, ऐसे में यह ट्रेड अगले कुछ दिनों में अंतिम रूप ले सकता है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस ट्रेड पर बड़ा बयान दिया। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि धोनी का सबसे बड़ा लक्ष्य CSK को जीत दिलाना है। कैफ ने कहा कि अगर टीम की भलाई के लिए जडेजा की कुर्बानी देनी पड़े, तो धोनी ऐसा करेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि धोनी दोस्ती और टीम भावना के आधार पर निर्णय लेते हैं, लेकिन उनका ध्यान हमेशा टीम को चैंपियन बनाने पर रहता है।
कैफ का मानना है कि संजू सैमसन भविष्य में CSK के कप्तान भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सैमसन ने शायद धोनी से फोन पर बातचीत की होगी, क्योंकि धोनी ही CSK की रणनीति और टीम का संचालन करते हैं। अगर राजस्थान से CSK में शामिल होते हैं, तो सैमसन को टीम का भविष्य का कप्तान बनने का मौका मिल सकता है। इसका यह भी संकेत माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी साल हो सकता है।
इस हाई-प्रोफाइल ट्रेड के पूरे आईपीएल फैंस और मीडिया के लिए बड़े बदलाव की संभावना है, क्योंकि इसमें दो दिग्गज खिलाड़ियों की अदला-बदली शामिल है।
